गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर द्वारा टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों / वस्तुओं, अवैध शस्त्र की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर सनबीम डालमिस स्कूल को जाने वाली गेट के सामने वहद ग्राम रक्सहा बफासला 05 कि0मी0 पूरब से अभियुक्त निरंजन कुमार सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम कुसी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी जामा तलाशी से उसके कब्जे से 512 ग्राम नाजायज हेरोईन व प्राप्त कुल 1200/- रूपया कागज में चिट बन्दी किया हुआ तथा 01 अदद पारदर्शी डिब्बे में मोबाइल व पर्श जिसमें 01 अदद डीएल 06 अदद एटीएम व एचडीएफसी बैंक की जमा पर्ची कुल 14 अदद 10 अदद मोबाईल सिम व 01 अदद आधार कार्ड व एक अदद परिचय पत्र उ0प्र0 पुलिस सील सर्व मोहर रखा हुआ मय एक अदद सीज सुदा मोटर साइकिल अपाचे बरामद हुआ है, हेरोईन बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 179/22 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
निरंजन कुमार सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम कुसी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
गिरफ्तारी का दिनांक 02.11.2022 समय करीब 10.05 बजे सनबीम डालमिस स्कूल को जाने वाली गेट के सामने वहद ग्राम रक्सहा बफासला 05 कि0मी0 पूरब ।
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 179/22 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 जितेन्द्र कुमार
2. का0 अभिषेक सक्सेना
3.का0 जितेन्द्र सिंह