अपराधग़ाज़ीपुर

नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर :  पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर मय हमराही का0 प्रभाकर कुमार मिश्र, व का0 विमल कुमार यादव के देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्तियों के तलाश मे मामूर होकर ग्राम मीरगंज की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही मीरगंज रेलवे क्रासिंग के पास पहुँचे तो मोटर साइकिलों की रोशनी मे देखा कि एक व्यक्ति अपने हाथ मे झोला लिए हुए ग्राम मीरगंज की तरफ से रेलवे क्रासिंग की तरफ आ रहा है संदिग्ध प्रतीत होने पर हम पुलिस वाले आने वाले व्यक्ति को जैसे ही रुकने के लिए कहे कि अचानक हम पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा कि हम पुलिस वाले मीरगंज क्रासिंग से करीब 20 , 25 कदम की दूरी पर समय करीब 23.45 बजे भागने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूँछते हुए भागने का कारण पूँछा गया तो अपना नाम लाल मोहम्मद पुत्र असगर अली निवासी देवली आइमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष बताया तथा जामातलाशी मे व्यक्ति के पास से 800 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 253/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* लाल मोहम्मद पुत्र असगर अली निवासी देवली आइमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष
*बरामदगी का विवरण* – अभियुक्त के पास से 800 ग्राम नाजायज गाँजा का बरामद होना ।
*आपराधिक इतिहास–* 1.मु0अ0सं0 253/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

*गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम* –
1.उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
2. का0 विमल कुमार यादव थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
3. का0 प्रभाकर कुमार मिश्र थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।