
गाजीपुर। श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाने वाली नागपंचमी का पर्व मंगलवार को जनपद में पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। प्राचीन परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लोगों ने घरों और मंदिरों में नाग देवता की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की।सुबह से ही प्रमुख शिवालयों एवं नाग मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने दूध, लावा, दूर्वा, अक्षत, फूल और मिठाई चढ़ाकर नाग देवता को प्रसन्न करने की कोशिश की। महिलाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। जिले के शिव मंदिरों में दिनभर पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन होता रहा। इस अवसर पर कई स्थानों पर झांकियां भी सजाई गईं और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।धार्मिक मान्यता है कि नागपंचमी पर नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। इस पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे कहीं भी कोई अव्यवस्था नहीं हुई।