ग़ाज़ीपुरधर्म

नवरात्रि को लेकर देवी मंदिरों पर साफ सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य जोरों पर शुरू

 

 

भांवरकोल (गाजीपुर ) ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारी शुरू होने से पहले मंदिरों की रंगाई-पुताई के साथ ही युद्धस्तर पर साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है। जिन प्रसिद्ध मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, वहां मंदिर समिति की ओर से दर्शन-पूजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।चैत नवरात्र की शुरुआत बुधवार से हो रही है।क्षेत्र के कनुवान गांव स्थित मां काली मंदिर,मां कलरात्रि मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिरों में रंगरोगन के साथ ही साफ-सफाई का कार्य जोरों से शुरू हो गया है, जिसे रविवार की शाम तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसी क्रम में शेरपुर,कुन्डेसर, अवथहीं, रेवसडा़,मिर्जा बाद, बसनिया आदि देवी मन्दिरों की साफ सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य अन्तिम दौर में चल रहा है।