अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

नवनिर्मित फायर स्टेशन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मुहम्मदाबाद (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम परसा के समीप फायर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसकी ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक आवश्यकता थी। बताते चलें कि जब फसलों की कटाई और मडाई का काम आरंभ होता है तो आगजनी की घटना प्रायः सुनने को मिलती है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा परसा गांव के नजदीक फायर ब्रिगेड स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।इस संबंध में उप जिलाधिकारी  डा0 हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, तथा तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने इस स्थान एवं भवन का निरीक्षण किया ।इसके अंतर्गत उपस्थित लिपक ने बताया कि फायर स्टेशन में 24 कमरे आरक्षीयों के ,दो अधिकारियों के तथा एक कार्यालय का कमरा बन रहा है। क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह तथा उप जिलाधिकारी  डा0 हर्षिता तिवारी द्वारा जांच किया गया और कार्य की प्रगति देखी गई ।इस संबंध में बताते हुए लिपिक वीरेंद्र चौरसिया ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। अधिकारियों ने अपनी ओर से उसे जांचा और उन्हें यह संतुष्टि हुई कि कार्य अच्छी तरह से जारी है।