अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
नंदगंज पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के वांछित युवक को दबोचा

गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस ने मुकदमा संख्या 316/2025 (धारा 137(2), 87, 64(2)(m) बीएनएस व 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट) में वांछित आरोपी राजबाबू उर्फ राधे मोहन (उम्र 22 वर्ष) निवासी सैय्यदबाड़ा को रामपुर बन्तरा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी उपनिरीक्षक धनंजय मिश्र व उनकी टीम द्वारा की गई।