नंदगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी का सामान बरामद, 4 गिरफ्तार व 1 बाल अपचारी पकड़ा

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नंदगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। उनके कब्जे से कम्पोजिट विद्यालय बुढ़नपुर से चोरी किए गए सामान समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।गिरफ्तारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा सिरगिथा बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चिलार नहर पुल के पास स्थित खंडहर से की गई। पकड़े गए आरोपियों के पास से एलईडी टीवी, मॉनिटर, यूपीएस, बैटरी, स्पीकर, वेब कैमरा, प्रिंटर, स्टेबलाइजर, एचडीएमआई केबल, माइक, की-बोर्ड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित चोरी का पूरा माल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किया तो आरोपीयों बताया कि वे चोरी-चकारी कर अपने व परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रभान सिंह ने थाना नंदगंज में 26 अगस्त को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा बढ़ाते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण पिंटू बिंद उर्फ अखिलेश (27 वर्ष), निवासी ग्राम बिंदपूरवा, थाना कोतवाली गाजीपुर, गुलाब बिंद (19 वर्ष), निवासी ग्राम बिंदपूरवा, थाना कोतवाली गाजीपुर, श्रवण बिंद (18 वर्ष), निवासी ग्राम बिंदपूरवा, थाना कोतवाली गाजीपुर, वीरेन्द्र बिंद उर्फ पोमा (19 वर्ष), निवासी ग्राम बिंदपूरवा, थाना कोतवाली गाजीपुर, एक बाल अपचारी ,बरामदगी का विवरण 01 एलईडी टीवी,02 मॉनिटर,02 बैटरियां (160 AH),02 एडाप्टर, 02 स्पीकर, 02 माइक,01 सीपीयू, 02 माउस, 01 की-बोर्ड,01 वेब कैमरा, 01 प्रिंटर, 01 स्टेबलाइजर,02 पावर केबल, 02 HDMI केबल, 01 प्रिंटर केबल,घटना में प्रयुक्त हेक्सा ब्लेड व पिलास ,कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव मय हमराह, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर थे।