धूमधाम से मनाई गई डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती

गाजीपुर । भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की टैगलाइन ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ रखी गई है।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल समेत कई अधिकारियों ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया।अम्बेडकर जयंती पर भाजपा ने जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई। इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया गया।इस दौरान लंका स्थित अंबेडकर पार्क से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सकलेनाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया और प्रतिभागियों को जलपान कराया।इसी तरह बसपा कार्यालय पर भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जबकि समाजवादी पार्टी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। पार्टी कार्यालय समता भवन पर अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और विचार गोष्ठी हुई।