ग़ाज़ीपुरधर्म

धूमधाम से निकाली गई राम राज्याभिषेक की झांकी व शोभायात्रा

 

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) काफी दिनों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय कोतवाली अंतर्गत शाहनिंदा हनुमान मंदिर से आज लगभग 4 बजे सायं काल में धनतेरस के अवसर पर राम राज्याभिषेक शोभायात्रा के साथ-साथ हनुमान ध्वज का जुलूस स्थानीय नागरिकों द्वारा निकाला गया।बताया जाता है कि इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बच्चे एवं स्त्री ,पुरुष भगवान श्री राम की शोभा यात्रा की झांकी को देखकर प्रसन्न चित्त हुए। झांकी जब निकली तो गाजे-बाजे के साथ हाथी घोड़े भी चल रहे थे ।तथा सड़क के किनारे – किनारे घरों के ऊपर छत से नर नारियों ने प्रभु श्री राम की सुंदर झांकी पर फूलों की वर्षा की ।इसकी शोभा अवर्णनीय है ।बताया जाता है कि संपूर्ण बाजार का भ्रमण करते हुए प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा एवं राज्य अभिषेक की झांकी पुनः हनुमान मंदिर शाहनिंदा पर आकर समाप्त हो गई।