अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

मिलावटी खाद्य सामग्री पर कार्रवाई, 340 किग्रा खोया-मिठाई-सोनपापड़ी सीज

गाजीपुर। आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से जनपद में आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/विशेष अभियान चलाकर कुल-02 नमूना संग्रहित किया गया एवं 120 किलोग्राम खोया, 70 किलोग्राम छेना मिठाई एवं 150 किलोग्राम सोनपापड़ी अनुमानित मूल्य रू0-62200 (बासठ हजार दो सौ रूपये मात्र/-) का सीज करके विनशटीकरण की कार्यवाही की गयी, जिसमें युसुफपुर खोयामण्डी, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर स्थित जनार्दन यादव के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना, युसुफपुर मुहम्मदाबाद, गाजीपुर स्थित राहुल कुमार गौरव कुमार मिष्ठान भण्डार से छेना मिठाई का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 70 किलोग्राम छेना मिठाई जिसका अनुमानित मूल्य 15400/- (पन्द्रह हजार चार सौ रूपये मात्र/- सीज करके विनशटीकरण की कार्यवाही की गयी, रौजा ओवरब्रिज के पास पिकअप वाहन से ले जाये जा रहे 120 किलोग्राम खोया अनुमानित मूल्य-28800/- एवं 150 किलोग्राम सोनपापड़ी अनुमानित मूल्य-18000/- सीज करके विनशटीकरण की कार्यवाही की गयी। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रवर्तन/नमूना संग्रह की कार्यवाही डॉ0 हर्षिता तिवारी उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद एवं रमेष चन्द्र पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 के नेतृत्व में सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गुलाबचन्द गुप्त, पंकज कुमार कन्नौजिया, अरविन्द प्रजापति, धनन्जय सिंह, विरेन्द्र यादव एवं बिपिन कुमार गिरि की टीम द्वारा की गयी।