
गंगा जलस्तर बढ़ने के बीच स्नान घाटों पर बैरिकेटिंग, 100 टोटी व फव्वारों की व्यवस्था सुनिश्चित
गाजीपुर । बढ़ते गंगा जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक शहर ज्ञानेन्द्र प्रसाद द्वारा ददरी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर और पवित्र माह सावन का अंतिम सोमवार में उमड़ने वाली कांवड़ियों की संभावित भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के आवागमन के रास्तों व स्नान घाटों पर बैरिकेटिंग व सुविधा/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। नहाने हेतु फव्वारे एवं 100 टोटीयों की व्यवस्था की गयी है। गंगा में कोई भी कावरियॉ स्नान न कर सके एवं कोई अप्रीय घटना न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, अधि0अधि0 नगर पालिका एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।