अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

डॉक्टर जितेंद्रनाथ पाठक को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की शोक सभा नगर के वंशीबाजार स्थित स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी में संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ के आवास पर हुई।सभा में ख्यातिलब्ध व हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार डाॅ.जितेन्द्रनाथ पाठक के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वक्ताओं ने कहा कि 23 सितम्बर 1932 को गाजीपुर जनपद के सैदपुर में जन्में पाठक जी अंतिम समय तक हिन्दी की अनवरत सेवा करते हुए लिखते पढ़ते रहे।उनकी कई दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हैं।उनके निधन से हिन्दी साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।कई पुरस्कारों व सम्मानों से पुरस्कृत व सम्मानित पाठक जी को साहित्य चेतना समाज ने उन्हें वर्ष 2005 में ‘गाजीपुर गौरव’ सम्मान’ से विभूषित कर स्वयं गौरवान्वित हुई थी।बैठक में प्रमुख रूप से प्रभाकर त्रिपाठी,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,हीरा राम गुप्त,डाॅ.रविनन्दन वर्मा,संजीव गुप्त,राजीव कुमार मिश्र,हर्षित श्रीवास्तव,शशिकांत राय,अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ आदि उपस्थित थे।