डीजी – शक्ति योजना युवा वर्ग को तकनीकी रूप से सशक्त बनाती है: प्रो. ए एन राय

गाजीपुर। उ. प्र. शासन की महात्वाकांक्षी योजना डिजिटल शक्ति के अंतर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम में स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर में आज शनिवार को महाविद्यालय के स्नातक संवर्ग के 278 छात्रों को टेबलेट्स वितरित किया गया।महाविद्यालय के कुल 496 स्नातक छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया जाना है।टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. अवधेश नारायन राय, पूर्व अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग ने कहा कि डीजी-शक्ति योजना युवा वर्ग को तकनीकी रूप से सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की अत्यंत उपयोगी एवं महात्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल रूप से सशक्त होना आवश्यक है अतः सरकार द्वारा मुहैया कराए जा रहे संसाधनों का भलीभांति उपयोग किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में लाभार्थी छात्रों को टेबलेट वितरित किए जाते समय उनकी फोटोग्राफ़ी की गयी तथा मैपिंग कर उन्हें टेबलेट दिए गए। इस अवसर पर प्रो. अवधेश नारायण न राय, प्रो. अजय राय, डॉ. राकेश पाण्डेय, डॉ. सुरेश प्रजापति, डॉ. नर नारायन राय, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सौम्या वर्मा, डॉ. अजय सिंह, डॉ. अवधेश पाण्डेय, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. वी के ओझा, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. सतीश राय, आदि उपस्थित थे।