अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
डीएलएड फर्स्ट सेमेस्टर गणित की निरस्त परीक्षा, हुई सम्पन्न
गाजीपुर । सामूहिक नकल की आशंका पर निरस्त की गयी डीएलएड फर्स्ट सेमेस्टर गणित की परीक्षा सम्पन्न करायी गयी।मामला महामंडेलश्वर बालकृष्ण यति इंटर कालेज का है।जहां पिछले 9 अगस्त को डीएलएड प्रथम सेमेस्टर गणित की परीक्षा करायी गयी थी।लेकिन परीक्षा में सामूहिक नकल का अंदेशा होने पर परीक्षा नियामक प्राधिकरण प्रयागराज ने परीक्षा निरस्त कर दी थी।प्राधिकरण ने सामुहिक नकल की आशंका पर ये परीक्षा निरस्त की थी।परीक्षा में कुल 660 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।जिसमें तमाम परीक्षार्थियों को बराबर अंक मीले थे।फिलहाल निरस्त परीक्षा आज दोबारा गाजीपुर के 2 परीक्षा केंद्रों पर करायी गयी।