अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

डीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 8 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

गाजीपुर ।  जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद के 08 महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को अच्छे कार्य किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभगार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य कर्मचारियों को भी इन कर्मचारियों से प्रेरणा लेते हुए अपने कार्यो/दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में  स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित 08 महिला कर्मचारियों को प्रसस्ति पत्र देते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होने महिला स्वास्थ्यकर्मी
1. वन्दना मिश्रा सीएचओ शेखपुर ब्लाक  बिरनो जिनकी ज्वाईनिंग 20 अप्रैल 2020 को शेखपुर ब्लाक में हुयी थी। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर/एस सी शेखपुर में एनक्यूएएस होने के बाद से हमारे यहा सेवाओं के गुणवत्ता में और सुधार आया है। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर/एस सी में पहले की आपेक्षा जांच की और सुविधा बढ़ गई तथा स्वास्थ्य संबंधि जाचो में वृद्धि हुई है। वर्तमान समय में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर/एस सी  पर ब्लड सुगर, बीपी, मलेरिया किट, हेमोग्लोबिन, एचआईवी, जैसी जांच उपलब्ध है। जनसामुदाय में जागरूकता के कमी के कारण समय समय पर ग्राम प्रधान के साथ मिल कर स्वास्थ्य शिक्षा के लिए क्षेत्र में कैंप लगाकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। हर महीने आशा, एएनएम, सीएचओ की बैठक कर के कार्य योजना बनाने के साथ सीबीएसी को भरने हेतु निर्देशित किया जाता है। एनसीडी स्क्रीनिंग के द्वारा  सुगर और बीपी के मरीजों को फ्लोअप करके उन्हें दवा उपलब्ध करायी जाती हैं। ई संजीविनी के माध्यम से मरीजो को सही उपचार देने का प्रयास किया जाता है। हमारे यहा अब तक कुल 1302 ओपीडी, 510 एनसीडी स्क्रीनिंग, 33 सुगर मरीजो का फालोअप, 42 हाईपरटेंशन मरीज का फालोअप तथा 471 ई संजीविनी ओपीडी किया जा चुका है।
2. रेखा यादव – एएनएम आयुष्मान आरोग्य मन्दिर शेखपुर बिरनो गाज़ीपुर में तैनात है इनकी ज्वाईनिंग 09 जून 2023 में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर शेखपुर बिरनों में एएनएम के रूप मे हुआ। इन्होने बताया कि हमारे आयुष्मान आरोग्य मन्दिर सेन्टर का जबसे एनक्यूएएस हुआ तब से हमारे सेंटर पर बहुत सारी सुविधाएं बढ़ गई, मैन रोड से केंद्र तक आने के लिए एंबुलेंस की सुविधा 102, 108 कभी भी आ जा सकती है केंद्र तक सेंटर पर बिजली, पानी की व्यवस्था, रंगीई, पुताई, बैठने के लिए वेटिंग चेयर बेटिंग एरिया भी उपलब्ध हुआ जिससे हमारे यहां एएनसी बढ़ी है प्रसव से संबंधित यहां रेडियन्ट वार्मर मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेशन, पेट जांच के लिए फिटोस्कोप, जैसी सुविधाएं मिली जिससे हम बच्चों को ऑक्सीजन देकर, वार्मर जैसी सुविधाएं देकर स्वस्थ जच्चा बच्चा की सुविधा दे पा रहे हैं, साथ में ही हम ग्राम प्रधान के साथ लोगों मे या क्षेत्र में आने वाली समस्या के लिए बैठक करके जागरुक करते हैं सीआईवीएचएसएनडी सेशन पर गर्भवती महिलाओं तथा धात्री महिलाओं को भी सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान की जा रही है। एंबुलेंस सेवा 102, 108, के बारे में बात करके लोगों को जागरुक किया जाता है। लोगों को सरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण से 12 तरह की बीमारियों से होने वाले बचाव के बारे में जागरुक किया जाता है, सेंटर अपने कार्य मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा प्रसव संबंधित कार्य को बेहतर बनाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा हैं। मेरे द्वारा कुल 60 एएनसी, 39 संस्थागत प्रसव, 60 पूर्ण टीकाकरण तथा 16 परिवार नियोजन आई०यू०सी०डी० किया गया है।
3.  सविता देवी सबसेंटर फदनपुर गांव खुदरापुर की निवासी है तथा आशा के पद पर 2006 से कार्यरत है। शुरू से ही यह अपने कार्य को लगन व मेहनत से करती आ रही है, इनके द्वारा अपने क्षेत्र में संस्थागत प्रसव बच्चों का टीकाकरण नवजात बच्चो का गृह भ्रमण परिवार नियोजन हेतु जागरूकता एवं अन्य कार्य को किया जा रहा है एवं ग्राम प्रधान के साथ समन्वय बनाकर आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा है। जिससे आम जनमानस में सरकारी अस्पताल एवं उससे प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों मे विश्वास बढ़ा है। इनके द्वारा अब तक कुल 10 संस्थागत प्रसव, 13 पूर्ण टीकाकरण, 22 बच्चों का गृह भ्रमण, 144 सी०बैंक फार्म एवं परिवार नियोजन में अच्छा कार्य किया गया है।
4-  रेनू पाण्डेय ग्राम घरिहा ब्लाक मरदह में कार्यरत है इनका चयन 2006 में आशा के पद पर हुआ था। इनके द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में लगन के साथ संस्थागत प्रसव, ए०एन०सी०, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में मोटिवेशन का कार्य किया गया है। जिससे इनके क्षेत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवायें सुद्द्वीरण है। जिससे आम जनमानस में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढी है। इन्होने अपने अच्छे कार्य के परिणाम स्वरूप माह सितम्बर मे सर्वाधिक प्रोत्साहन राशि जनपद में प्राप्त की है। इनके द्वारा 25 संस्थागत प्रसव, 09 पूर्ण टीकाकरण, 50 बच्चों का गृह भ्रमण, 148 सी बैक फार्म, तथा परिवार नियोजन अच्छा कार्य किया है।
5. अनिता सी०एच०ओ० के पद पर मार्च 2020 से आयुष्मान आरोग्य मंदिर तराव ब्लाक देवकली में कार्यरत है। इनके द्वारा अपने क्षेत्र में सामुदायिक बैठको, स्वास्थ्य कैम्प, के द्वारा लोगों को संचारी एवं गैर संचारी रोग से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। एवं सामान्य ओ०पी०डी०, एन०सी०डी० स्क्रीनिंग. आनलाइन ई- संजिवनी ओ०पी०डी० आदि के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है। इनके अच्छे कार्य से ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर तराव को नेशनल क्वालिटी सार्टिफिकेट प्राप्त है। जिससे इनके सेन्टर पर स्वास्थ्य सेवाओं  में वृद्धि होने के कारण आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाये प्राप्त हो रही है। इनके द्वारा कुल 1253 ओ०पी०डी०, 642 एन०सी०डी० स्क्रीनिंग, 33 सुगर मरीज का फालोअप, 42 हाइपरटेनशन मरीज का फालोअप एवं 301 ई-संजीविनी ओ०पी०डी० किया गया।
6. पूनम सीएचओ के पद पर जनवरी 2021 में आयुस्मान आरोग्य मन्दिर देवा बैरनपुर ब्लाक जमानिया में कार्यरत है। इनके द्वारा अपने क्षेत्र में सामुदायिक बैठक, स्वास्थ कैम्प के द्वारा लोगों को संचारी एवं गैर संचारी रोग से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। एवं सामान्य ओपीडी, एनसीडी स्क्रीनिंग, आनलाइन ई संजिविनी ओपी०डी० आदि के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक पहुचाया जा रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवा बैरनपुर को नेशनल क्वालिटी सार्टिफिकेशन में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हुए एन०क्यू०ए०एस० शार्टिफाइड हुआ है। इनके द्वारा अब तक कुल 1378 ओ०पी०डी0, 724 एन०सी०डी० स्क्रीनिंग, 14 सुगर मरीजों का फालोअप , 38  हाइपरटेनशन मरीज का फालोअप एवं 378 ई संजीविनी ओपीडी किया गया।
7. मंजू बी०सी०पी०एम० के पद पर 2015 से ब्लाक सैदपुर में कार्यरत है । इनके द्वारा आशाओं को मोटिवेट करके अपने ब्लाक में सर्वाधिक आभा कार्ड 07.23 प्रतिशत रजिस्टर्ड किया गया है। इसके साथ ही अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों आष्युमान गोल्डेन कार्य, परिवार नियोजन, टीकाकरण, में आशाओं के माध्यम से अच्छा कार्य कराने हेतु इनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
8- बबीता सिह बी०पी०एम० के पद पर वर्ष 2019 से ब्लाक रेवतीपुर में कार्यरत है इनके द्वारा अपने ब्लाक में एन०एच०एम० कार्यक्रम में ब्लाक चिकित्सा इकाई स्तर पर अच्छा प्रबंधन किया गया। जिस कारण रेवतीपुर आकांक्षात्मक ब्लाक होते हुए भी संस्थागत प्रसव नियमित टीकारण परिवार नियोजन एवं ब्लाक स्तर पर ए०एन०एम०, आशा, सी०एच०ओ0 की बैठक कराकर लगातार उनका क्षमतावर्धन किया जा रहा है। जिससे आम जनमानस सभी प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो रहे है। एवं आम जनमानस में सरकारी स्वास्थ्य इकाई के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिलाधिकारी ने समस्त महिला स्वास्थ कर्मियों को बधाई देते हुए जनपद के समस्त कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा इमानदारी से अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।