अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
डीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग सक्रिय, स्कूल वाहनों की जांच में मिली लापरवाही

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा की बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन में आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में यात्री / मालकर अधिकारी, यातायात निरीक्षक, गाजीपुर के साथ संयुक्त टीम बनाकर नन्दगंज, चोचकपुर, करण्डा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्कूल/विद्यालय में विद्यालय प्रबन्धन को अवगत कराते हुए सचेत किया गया कि आपके स्कूल में संचालित होने वाली ऐसी वाहन जिनके फिटनेस, बीमा वैध नही है को तत्काल बैध कराना सुनिश्चित करे अन्यथा आपके स्कूल के वाहन बिना वैध पत्र के बच्चों को लाने लेजाने का कार्य करते है तो वाहन द्वारा सड़क पर होने वाली किसी भी प्रकार के दुर्घटना के लिए विद्यालय प्रबन्धन स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस अभियान के क्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 14 वाहनों का चालान भी किया गया। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।