अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

डीएम की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

गाजीपुर ।  जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जनपद के 106 से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मो० निशात अफजल (अ०प्रा०) के द्वारा किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के सम्बन्ध में 08 प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत के बारे में स्वयं पूर्व सैनिकों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को पत्र जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में जिला सैनिक बन्धु बैठक में आयी शिकायतों का 15 दिन में सम्बंधित विभाग से निस्तारण की रिपोर्ट प्राप्त होनी चाहिए, और आवेदनकर्ता को भी उसकी प्रति उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी ने प्राप्त पुराने प्रकरणों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। बैठक का समापन अन्त में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, के द्वारा सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं अधिकारीगण का आभार के साथ किया गया।