अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

डीएम और एसपी ने जनपद के विभिन्न घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश

गाजीपुर – डाला छठ त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने आज जनपद के विभिन्न घाटो का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने शहर के ददरी घाट,सिकन्दरपुर घाट नवांपुरा घाट (साई बाबा मंन्दिर), छोटा महादेव घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाटो पर साफ-सफाई, बैरिकेटिग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, घाटो पर नावो तथा उस पर तैनात गोताखोरो की व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने निर्देश दिया कि घाटो पर लगायी गयी बैरिकेटिंग मजबूत हो तथा उसपर खतरा बिन्दू निशान भी लगाया जाये।
उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि सभी घाटो पर बनाये गये अस्थायी कपड़ा चेन्जिग रूम को उंचा कर बनाने का निर्देश दिया तथा घाटो पर जाने वाली सड़को को गढ्ढा मुक्त करने तथा सभी घाटो पर साफ-सफाई का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि घाटो पर किसी प्रकार की दुकाने न लगाई जाये जिनसे भीड़-भाड़ होने की सम्भावना हो। उन्होने ऐसे घाट जहां भीड-भाड़ अधिक होती है प्रत्येक प्रमुख घाटो पर कन्ट्रोल रूम/खोया/पाया केन्द्र बनाते हुए कर्मचारी तैनात करने का भी निर्देश दिया। मौके पर एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी, सुशील लाल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, गाजीपुर, तहसीलदार सदर एवं स्थानीय लेखपाल उपस्थित थे।