अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
डीएम – एसपी ने नवीन स्टेडियम गोराबाजार का किया औचक निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने संयुक्त रूप से नवीन स्टेडियम गोराबाजार (आर0टी0आई0) गाजीपुर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बास्केटबाल कोर्ट एवं स्टेडियम परिसर तथा प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया गया जिसमें पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने का संबंधित कार्यदायी संस्था एवं अधिकारी को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेडियम जैसे सार्वजनिक खेल स्थलों का संरक्षण एवं समुचित रखरखाव आवश्यक है, ताकि जनपद के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले।