मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पैतृक निवास मोहनपुरा में भागवत कथा के समापन के अवसर पर आयोजित भंडारा में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी उपस्थित हुए थे। लौटते समय उन्होंने अचानक स्थानीय मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।बताते चलें कि इस औचक निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता की शिकायत पर सीएमओ सहित अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। उनके संज्ञान में जब यह बात आई कि यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है तो इस संदर्भ का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। नागरिकों ने बताया कि यहां रात के समय इमरजेंसी नहीं चलती है ।रात के समय चिकित्सक भी नदारद रहते हैं ।यहां तक कि रात में प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं है। नागरिकों ने बताया कि रात्रि के समय अंधेरे में ही नर्स के सहारे प्रसव कराया जाता है। जबकि महिला चिकित्सक नदारद रहती हैं। उप मुख्यमंत्री आग बबूला होते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए और उन्होंने तत्काल व्यवस्था को सुधारने के लिए भी कहा। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित कई वर्षों से खराब चल एक्सरे मशीन तथा अन्य उपकरणों को तत्काल बदलने का निर्देश दिया। हॉस्पिटल परिसर में महिला चिकित्सक की तैनाती का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी उपस्थित थे।