टीचर्स सेल्फ केयर टीम भाँवरकोल द्वारा शैक्षिक संगोष्ठी व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

भाँवरकोल (गाजीपुर)। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टी.एस.सी.टी.) भाँवरकोल के तत्वावधान में गुरुवार को विकास खण्ड भाँवरकोल परिसर में शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य व गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षिक उन्नयन, आत्मविकास, मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण एवं सकारात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।संगोष्ठी में बताया गया कि यदि किसी शिक्षक या शिक्षिका का सेवाकाल में असामयिक निधन हो जाता है, तो टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सभी सदस्य एकजुट होकर उसके परिवार को लगभग 50 से 55 लाख रुपये तक का सहयोग प्रदान करते हैं। यह पहल शिक्षकों के परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने अपने संबोधन में अधिक से अधिक शिक्षकों से इस टीम से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि सामूहिक सहयोग से ही हम अपने परिवारों के लिए सुरक्षित भविष्य की मजबूत नींव रख सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष त्रिपुरारी यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, टीएससीटी पट्टा एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।अपने विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम शिक्षकों के बीच आपसी सहयोग, नवाचार और आत्मिक संतुलन को बढ़ावा देने वाला सशक्त मंच बनकर उभरी है। ऐसे आयोजनों से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है और वे और अधिक निष्ठा व समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता मु. आलिम हुसैन ने किया। इस अवसर पर रामेश्वर गिरी, अभिषेक गौरव, राधेश्याम यादव, सुशील राय, दिवाकर सिंह, जयनारायण उपाध्याय, राजेश यादव, अशोक राय, दिनेश यादव, विकास सिंह, राकेश राय, अम्बिका राम, हैदर खान, अमित राय, नीरज राय, रमाशंकर यादव, माया कुमारी, आरती गुप्ता, ममता यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।