खेल जगतग़ाज़ीपुर

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

भांवरकोल (गाजीपुर ) स्थानीय क्षेत्र पंचायत के शेरपुर ग्राम पंचायत में शहीद स्मरण इंटर कालेज खेल मैदान पर एक दिवसीय अष्ट शहीद स्मृति जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। देर रात तक चला इस जिला चैंपियनशिप के बालक बर्ग के फाईनल मैच में नेहरू स्टेडियम ने रोमांचक मैच मे रसुलपुर बेलवा को11-10से हराकर जिला चैंपियनशीप कब्बडी का खिताब जीता। फाईनल मुकाबला रसूलपुर बेलवा vs नेहरू स्टेडियम ग़ाज़ीपुर के बीच खेला गया।जिसमें नेहरू स्टेडियम 11-10 को हराकर जिला चैम्पियन तथा बालिका बर्ग मे महेशपुर बी टीम ने देवली की टीम को निर्धारित समय मे एकतरफा मुकाबले मे 33-9 से हराकर फाईनल मैच मे जिला चैम्पियन का खिताब जीता।इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल में नेहरू स्टेडियम गाजीपुर ने जय क्लब शेरपुर को हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रसूलपुर बेलवा ने लालूपुर की टीम को हराकर प्रतियोगिता के फाईनल मे प्रवेश किया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ (भाजपा) नेता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कबड्डी का खेल हमारे ग्रामीण क्षेत्र की बहुत ही पुराने खेलों में शुमार है। उन्होंने कहा कि यह खेल अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है ।उन्होंने कहा कि यह देखने में सुखद लग रहा है कि बालक ही नहीं अब हमारी बालिकाएं भी इस खेल में रुचि लेकर क्षेत्र एवं जिले का नाम और रोशन कर रही हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से खेल के नई प्रतिभाओं को अपनी खेल क्षमता को आंकने एवं उसमें सुधार करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा की हार जीत खेल का एक हिस्सा है। इससे खिलाड़ियों के निराश नहीं होना चाहिए। इस तरह के आयोजन में खिलाड़ियों को बडे़ खिलाड़ियों से खेल की बारिकियों को समझने एवं सीखने का मौका उपलब्ध होता है। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से पूर्व खिलाड़ी आशीष राय, गोरख राय ,सुशील कुमार सहित कई अन्य पुराने खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को ट्राफी एवं नकद पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई किया गया। इस मौके पर आयोजन में प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू पूर्व प्रधान जय प्रकाश राय, बिद्या सागर गिरी, जयशंकर राय,राहुल राय, बैभव राय , आयुष राय, राजदीप सिंह, हिमांशु राय, अभिनव राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, ज्ञानेंद्र राय, विकास राय, आदि लोग मौजूद रहे रेफरी की भूमिका ओमप्रकाश मिश्रा उर्फ मुन्ना, अजय गुप्ता, मनोज सिंह, अंन्जनी राय, हरिओम पांडे, राजेश यादव पप्पू राय ने निभाई।