जिला पंचायत अध्यक्ष ने लाभार्थियों को दिया स्मार्टफोन
गाजीपुर – जनपद के युवाओ को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों मे स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। जनपद में स्मार्ट फोन वितरण योजना को धरातल पर उतारने के लिए महाविद्यालयो, आई टी आई, पालिटेक्निक संस्थानो आदि के लाभार्थियो को डेटा के आधार पर जनपद के सभी विभिन्न तहसीलो में आज स्मार्ट फोन का वितरण किया गया जिसमे इस योजना अन्तर्गत तहसील सदर के स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में 818 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह स्मार्ट फोन लाभार्थियों को उत्तम शिक्षा/तकनिकी शिक्षा को बढ़ावा एवं रोजगार में सहायता मे सहायता प्रदान करेगा। आज दिनांक 03 नवम्बर, 2022 को कुल-10060 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयो/विद्यालयो/संस्थानो/आई0टी0आई0/पालिटेक्निक संस्थानों में जंगीपुर विधानसभा में 03 महाविद्यालय/विद्यालयों में -1148, सैदपुर तहसील में 07 महाविद्यालय/विद्यालयों में कुल 2548, मु0बाद तहसील में 03 महाविद्यालय/विद्यालयों में 430, कासिमाबाद तहसील के 04 विद्यालयों में 1069, एवं जखनियॉ में 10 महाविद्यालय/विद्यालयों में – 4048 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 04 नवम्बर, 2022 को रोस्टर के अनुसार विभिन्न महाविद्यालयो/विद्यालयो/संस्थानो/आई0टी0आई0/पालिटेक्निक संस्थानों में स्मार्ट फोन का वितरण किया जाये