अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
जमानियां पुलिस ने बरामद किए 10 गुमशुदा मोबाइल, धारकों को सौंपे गए फोन

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियां के पर्यवेक्षण में थाना जमानियां पुलिस एवं सीसीटीएनएस टीम ने सराहनीय सफलता हासिल की। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए 10 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है।बताया गया कि मोबाइल धारकों ने अपने फोन खोने की शिकायत CEIR पोर्टल पर विभिन्न तिथियों में दर्ज कराई थी। शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मोबाइलों की बरामदगी की और आज दिनांक 03 सितम्बर 2025 को उन्हें उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिया।फोन वापस पाकर मोबाइल धारकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और जमानियां पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक, थाना जमानियां सीसीटीएनएस टीम, थाना जमानियां थे ।