![](https://theghazipurkhabar.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230601-WA0188.jpg)
गाज़ीपुर । जनपद में वृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो से मलेरिया रोधी माह अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) मनोज कुमार ने किया। इस अवसर उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूरे माह की जाने वाली गतिविधियों, मलेरिया के कारणों, लक्षणों, बचाव के उपायों, जांच तथा उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया।जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया रोधी माह का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच मलेरिया के बारे में जागरूकता पैदा करना है। आशा, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ स्लोगन का प्रचार-प्रसार कर जनमानस को जागरूक करेंगी। सभी को प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने में सहभागी बनाएंगी। आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकताओं के माध्यम से क्षेत्र में सर्वेक्षण किया जाएगा और लोगों को जागरूक कर मलेरिया की जांच के लिए पीएचसी/सीएचसी पर भेजा जाएगा। इसकी जाँच और उपचार की सुविधा जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों सहित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान हर सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेंद्र स्तर पर हर सप्ताह कम से कम दो कैंप लगाए जाएंगे। इसमें लोगों की मलेरिया की जांच की जाएगी। गांवों में मलेरिया से बचाव के लिए शीघ्र निदान और त्वरित उपचार पर जोर दिया जाएगा। आशा व एएनएम की मदद से जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। किट से हुई जांच में धनात्मक रोगी पाए जाने पर उनका उपचार किया जाएगा। घरों के आसपास साफ-सफाई तथा जल भराव वाले स्थानों पर सप्ताह में एक बार जला हुआ मोबिल अवश्य डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मच्छर के प्रजनन वाले स्थानों, जलजमाव, कूलर, पानी का टैंक, गमला, नारियल के खोल आदि नष्ट करने के लिए जागरूक किया जाएगा।इस अवसर पर सहायक मलेरिया अधिकारी संतोष कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रामपूजन, बीसीपीएम रमिता तिवारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक पाण्डेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में अधीक्षक डॉ नवीन कुमार सिंह, रेवतीपुर में डॉ जीतेन्द्र, मिर्जापुर में डॉ रामजी सिंह, जखनिया में डॉ योगेन्द्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही मलेरिया रोधी माह का शुभारंभ भी किया गया।
*लक्षण:* मलेरिया में तेज बुखार के साथ ठंड लगना, उल्टी, दस्त, तेज पसीना आना तथा शरीर का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बढ़ जाना, सिरदर्द, शरीर में जलन तथा मलेरिया होने के पश्चात रोगी का शरीर में कमजोरी महसूस होना आदि मलेरिया के लक्षण हैं।
*बचाव:* मलेरिया से बचाव के लिए घर व आसपास साफ-सफाई रखें, कूलर के पानी की सप्ताह में एक बार सफाई करना, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना, घर में मौजूद पुराने बर्तनों, टायरों एवं खाली गमलों इत्यादि में पानी जमा न होने देना, मच्छरदानी का उपयोग करना। मच्छरों से बचने के लिए पूरा प्रबंध करना चाहिए।