अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

छठ पूजा के दौरान गंगा में स्नान करते समय डुबने से दो किशोरों की मौत

गाजीपुर । गंगा नदी में डूबने से 2 किशोरों की मौत हो गई है।मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर गांव का है।जहां छठ पूजा के दौरान गंगा में नहाते समय ये हादसा हुआ।पुलिस ने नदी में डूबे किशोरों के शवों को नदी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना के बारे में बताया जा रहा है, कि नगदिलपुर गांव के रहने वाले 17 वर्षीय सर्वजीत चौधरी और 14 अरुण चौधरी अपने परिजनों के साथ छठ पूजा के लिए पहुंचे थे।इस दौरान दोनों गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चले गए,और डूब गए।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गोताखोरों को मदद से दोनो को नदी से बाहर निकाला,लेकिन तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी।दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।छठ पूजा के दौरान हुए इस हादसे से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।