ग़ाज़ीपुरधर्म

छठ पर्व पर डीएम व एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर रही पैनी नजर

गाजीपुर । छठ के सायम अर्घ्य (सायं काल) के पावन-पुनीत के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस डा0 ईरज राजा , नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,एवं अन्य अधिकारियों ने सिकन्दरपुर घाट से चीतनाथ घाट, गोलाघाट, कलेक्टरघाट, से अब्दुल हमीद सेतु होते हुए गाजीपुर घाट तक नाव द्वारा निरीक्षण किया । जिलाधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न घाटो का लागातार नाव से भ्रमण कर छठीवर्त महिलाओं को सूर्यास्थ होने तक भ्रमणशील रहकर डाला छठ को सकुशल,शान्तिपूर्व ढ़ग से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, एस पी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, गाजीपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।