गाजीपुर । छठ पर्व को लेकर श्रद्धालु तैयारियों मे जुटे हुए है।छठ पर्व के दौरान बाजारों मे खरीददारों की भारी भीड़ बनी हुई है। बाजारों मे पूजा सामग्री,फलो की दुकानों पर श्रद्धालु खरीददारी कर रहे हैं।छठ पूजा के लिये श्रद्धालु गंगा घाटों पर वेदिका बनाने मे जुटे हुये है।सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं मे उत्साह नजर आ रहा है।कल डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व पर पूजा शुरु होगी।जबकि अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती श्रद्धालु पूजा का समापन करेंगे।