अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

चोरी के मोबाइल संग चोर गिरफ्तार

गाजीपुर । गाजीपुर रेलवे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के 2 मोबाइल संग चोर को किया गिरफ्तार । रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से अक्षय कुमार ( 28) पुत्र बच्ची डोम निवासी- संभल कला, थाना- जमानियां गाज़ीपुर निवासी को किया गिरफ्तार। जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि चोर के गिरफ्तार होने से निश्चित ही बढ़ती चोरी जैसे अपराधों में कमी आएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में हे0 का0 महेंद्र कुमार यादव, हे0 का0 चंदन कुमार यादव ,हे0 का0 हृदय कुमार, का0 विशाल पांडेय थे।