चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
गाजीपुर । वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में गत 4 दिसंबर को आयोजित स्वर्गीय उदयनाथ विश्वकर्मा स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम आज शनिवार को पीरनगर स्थित प्रधान कार्यालय पर घोषित किया गया जिसके अनुसार कनिष्ठ वर्ग में अनुष्का यादव रामदूत इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, ख्याति सिन्हा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल द्वितीय, जबकि श्रेया पांडे द प्रेसिडीयम इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए वैष्णवी गहलोत, आराध्या सिंह शर्मा, ईशान वर्मा, राशिका राज का चयन सांत्वना पुरस्कारों के लिए किया गया इसी प्रकार ज्येष्ठ वर्ग में संस्कृति सिंह सेंट मेरिज कॉन्वेंट प्रथम, गंगा तिवारी सेंट मैरीज कॉन्वेंट द्वितीय, वंशिका राज रामदूत इंटरनेशनल को तृतीय, तथा प्रांजल, अनुष्का सिंह, तेजस्विनी, सेंट मेरिज कॉन्वेंट को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया वरिष्ठ वर्ग मैं आकांक्षा शर्मा लूदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, चंद्रमणि कांत रामदूत इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, रिया वर्मा लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कालेज को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि सौरभ सिंह खरवार एवरग्रीन पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। क्लब के परीक्षा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चयनित प्रथम द्वितीय तथा तृतीय प्रतियोगियों को क्लब द्वारा आयोजित 26 वें वेलफेयर उत्सव में शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा सांत्वना तथा प्रोत्साहन पुरस्कारों का वितरण विद्यालय के माध्यम से किया जाएगा।इस अवसर पर पीआरओ सूर्य रैख मणि, क्लब के जनपद गवर्नर पवन पांडे, संयुक्त सचिव रामनाथ कुशवाहा, अजय यादव, प्रमोद कुमार बिंद, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रिंकू यादव, सचिव सहाना जहां, आदि उपस्थित रहे