ग़ाज़ीपुरस्वास्थ

ग्राम प्रधान ने फीता काटकर किया बेटर लाइफ फार्मिंग सेंटर का उद्घाटन

भांवरकोल (गाजीपुर ) स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के कनुवान गांव में किसानों को खाद बीज सुलभ कराने के उद्देश्य से बेटर लाईफ फार्मिग सेंटर राकेश राय उर्फ लांगा राय नाम से दुकान का उद्घाटन ग्राम प्रधान डा0 जितेंद्र नाथ राय ने फीता काटकर किया।ग्राम प्रधान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को बीज और कीटनाशक दवाएं आसानी से मिल जाए तो वह अपनी फसल को समय से बर्बाद होने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दवाएं उपलब्ध होना बड़ी बात नहीं है बल्कि दुकानदार का प्रशिक्षित होना बड़ी बात है कि वह फसल के किस रोग में कौन सी दवाई चलाएगा।
इस मौके पर राम इकबाल राय , दयाशंकर राय ,सुधीर राय, शिव प्रसाद पांडेय, ऋषि मुनि पांडेय, ब्रह्मानंद पांडेय, संजय राय ,सुधांशु राय ,केशव राय ,अनंता राय ,मंटू पांडेय, पप्पू राय ,सच्चिदानंद राय ,विनोद रायआदि सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।