गाजीपुर। गौरीशंकर पब्लिक स्कूल तुलसी सागर गाजीपुर के प्रांगण में रक्षाबंधन का पर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार के साथ शनिवार को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित बनाया गया कार्ड,राखी एवं मेहंदी रहा। कार्ड प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने प्रति भाग लिया,जिसमें शिवांश येलो हाउस प्रथम स्थान, आयुष ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान, मनिकेश रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहे। राखी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में रवि वर्मा रेड हाउस प्रथम रहे , प्रीति ग्रीनहाउस द्वितीय एवं राकेश कुमार ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर इशिता भारती रेड हाउस,द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से नीलू एवं शालू यादव ब्ल्यू हाउस, तृतीय स्थान पर गुलनाज ग्रीन हाउस ने प्राप्त किया। निर्णायक समिति में सत्य प्रकाश तिवारी (संयुक्त सचिव वेलफेयर क्लब) ,विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार, उप प्रधानाचार्या आराधना सिंह रहे।इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक श्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों में एक दूसरे के प्रति प्रेम और विश्वास का त्यौहार है उन्होंने इस पर्व पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्देशिका श्रीमती रीता सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कोऑर्डिनेटर ललन सिंह, सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं विजय शंकर राय, प्रमिला पाल, गजाला, अनुराग, आकांक्षा,रेखा, रचना, कविता, ममता, विजय श्रीवास्तव, शचीश आदि ने सहयोग किया।