ग़ाज़ीपुरधर्म

गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया

मुहम्मदाबाद (गाज़ीपुर)। जनपद के मुहम्मदाबाद क्षेत्र अंतर्गत सदर चौक स्थित गुरुद्वारा में आज गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भजन कीर्तन व लंगर का भी आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का गुरुद्वारा में आना आरंभ हो गया। गुरुद्वारा में इस कड़ाके की ठंड व गलन में भी लोगों की आस्था भारी पड़ी ।सामाजिक समानता के पुरोधा ,मानव कल्याण की प्रतिमूर्ति और वीरता के पर्याय गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। स्थानीय नगर की प्रसिद्ध समाजसेविका मीरा राय ने भी भजन कीर्तन में सम्मिलित होकर गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने सभा में उपस्थित होकर गुरु गोविंद सिंह के विचारों को सुना। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रधान सतनाम सिंह सरजा , सरदार दलजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह ,तजेंद्र सिंह ,व कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। लंगर का भी आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा।