अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर । शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल की छात्रा कृति कौर ने बॉक्सिंग में रचा इतिहास

गाजीपुर। शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण रहा जब कक्षा 9वीं की छात्रा कृति कौर ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया।उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कृति ने 52 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया। यह सफलता उन्होंने अपने कोच श्री देवेंद्र प्रजापति के कुशल निर्देशन और अपनी कड़ी मेहनत व समर्पण के बल पर प्राप्त की।इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी एवं निदेशिका डॉ. मीना अदहमी ने कृति को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कोच को भी उनके प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए बधाई दी।विद्यालय परिसर में इस सफलता को लेकर उत्साह और गर्व का माहौल रहा। शिक्षकों, छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों ने कृति कौर के इस उपलब्धि के लिए हर्ष जताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।