अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर । महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं को बांटे गए टैबलेट, डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ा कदम

गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में  वृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनिता कुमारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क टेबलेट वितरण की योजना छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इससे छात्राएं डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगी। टैबलेट पाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आसिफा आहुति तहजीब प्रियंका आदि छात्राओं ने कहा कि मोबाइल फोन/ टैबलेट की कमी के कारण पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब टैबलेट पाकर अपने लक्ष्य की ओर अधिक उत्साह से अग्रसर हो सकेंगे। महाविद्यालय के डिजीशक्ति पोर्टल के नोडल डॉ रामनाथ केसरवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रदेश का हर युवा समग्र रूप से सक्षम हो एवं तकनीकी रूप से सशक्त हो। टैबलेट पा जाने से ये छात्राएं न केवल अपनी पढ़ाई को लेकर ज्यादा उत्साहित होंगी वरन तकनीकी कौशल से रोजगार प्राप्ति में भी ज्यादा सक्षम हो सकेंगी । छात्राओं को टैबलेट वितरण में महाविद्यालय के बाबू श्री राहुल का प्रयास सराहनीय रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. संगीता सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहे।