ग़ाज़ीपुरस्वास्थ

गाजीपुर । महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे का भव्य आयोजन

गाजीपुर। गोरा बाजार स्थित महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आनंद मिश्रा ने केक काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमेश कुमार, ऑर्थो विभागाध्यक्ष डॉ. अवनीश मिश्रा सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने फिजियोथैरेपी के महत्व और उसकी बढ़ती उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने कहा कि “फिजियोथैरेपी न केवल मरीजों को दर्द और विकलांगता से उबारती है, बल्कि उन्हें स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने की नई राह प्रदान करती है।”इस मौके पर गरिमामयी उपस्थिति  पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय  और सुनील सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किए।  कृष्ण बिहारी राय  ने बताया कि उनकी 90% पैर की समस्या मेडिकल कालेज में हो रही फिजियोथैरेपी की वजह से ठीक हो चुकी है।वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे का उद्देश्य हर वर्ष 8 सितम्बर को वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1996 में वर्ल्ड कन्फेडरेशन फॉर फिजिकल थेरेपी wcpt द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि फिजियोथैरेपी किस प्रकार से दर्द निवारण, हड्डियों एवं जोड़ों की समस्या, स्ट्रोक, रीढ़ की चोट, लकवे जैसी गंभीर स्थितियों से उबरने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने में सहायक है।कार्यक्रम के अंत में फिजियोथैरेपी विभाग के सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से फिजियोथैरेपिस्ट नीलमणि यादव, गौरव वर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता, अविनाश शर्मा तथा उनकी सहयोगी प्रियंका राय शामिल रहीं।