अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर । मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

गाज़ीपुर। जनपद गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने जयमठिया बाबा व काली माता मंदिर से घंटा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के दो टूटे हुए मंदिर के घंटा बरामद किए गए हैं।प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को सुखदेवपुर तिराहे के पास से रमेश बिन्द (23 वर्ष), निवासी खिदराबाद तथा श्रवण यादव (36 वर्ष), निवासी लोकवापुर अन्धऊ को गिरफ़्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में दर्ज मु0अ0सं0 567/2025 में अब धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।