ग़ाज़ीपुरस्वास्थ

गाजीपुर । निरीक्षण में कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित

गाजीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुनील पांडेय के निर्देश के बाद अब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी एक्टिव मोड में आ गए हैं। और इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष राय के द्वारा सोमवार को राजकीय महिला चिकित्सालय मोहम्मदाबाद और न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।अधीक्षक आशीष राय के द्वारा राजकीय महिला चिकित्सालय मोहम्मदाबाद पर सुबह 10:00 बजते ही आवश्यक निरीक्षण किया गया। वहां पर तैनात वार्ड आया पिंकी ,बिंदु देवी, घनश्याम सिंह चीफ फार्मासिस्ट ,आदित्य कुमार सिंह पिछले कई दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इसके पश्चात न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालापुर पहुंचे जहां पर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तो वहां पर तैनात स्वीपर देवमती देवी, सुरेंद्र सिंह कुशवाहा वार्ड बॉय एवं नीलम यादव स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिले।अनुपस्थित सभी कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर तथा उनके अनुपस्थिति के विषय में अन्य उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का उक्त तिथि का वेतन , संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त करने के पश्चात ही  किए जाने का आदेश दिया।