अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल संपत्ति चोरी का प्रयास नाकाम, आरोपी गिरफ्तार

 

गाजीपुर। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रियांम्बु प्रिय के निर्देशन में वृहस्पतिवार को  गश्त के दौरान रेल संपत्ति चोरी करने का प्रयास कर रहे एक युवक को दबोच लिया गया। उपनिरीक्षक जयशंकर दुबे, कांस्टेबल तीर्थराज यादव और रामजी सिंह यादव गश्त पर थे। इस दौरान न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में एफओबी के पास एक व्यक्ति ई-रिक्शा पर रेल लाइन का टुकड़ा लादे हुए दिखाई दिया। शक होने पर जब टीम उसकी ओर बढ़ी तो वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर हाईमास्ट के पास रोक लिया गया।तलाशी में ई-रिक्शा की सीटों पर रखा 5 फीट 2 इंच लंबा मीटर गेज रेल लाइन का टुकड़ा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमरनाथ उर्फ गोलू (30 वर्ष), निवासी मुगलपुरा, थाना कोतवाली, गाजीपुर बताया। वह पुल के पास रखी रेल लाइन को चोरी कर ले जा रहा था।रेल संपत्ति कब्जे के वैध दस्तावेज न पेश कर पाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से बरामद रेल लाइन की कीमत लगभग ₹1550 आँकी गई है। साथ ही उसका ई-रिक्शा (नंबर UP 61 AT 9181) भी जब्त किया गया।आरपीएफ पोस्ट गाजीपुर सिटी में मामला मु.अ.सं. 07/25 धारा 3 RP(UP) Act के तहत दर्ज कर लिया गया है। जांच एएसआई असलम अंसारी द्वारा की जा रही है।