गाजीपुर : सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तय की रणनीति

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ गाजीपुर के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अपने घटक सघों के साथ एक बैठक करके कहा कि 1 मार्च को अधिक से अधिक संख्या एवं अपने – अपने बैनरों के साथ पहुंचकर अधिवेशन/सम्मेलन को सफल बनायें ।महासंघ के घटक संघ चतुर्थ श्रेणी महासंघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि अपने कर्मचारी साथियो को बताये कि दिनांक 1-3-2025 शनिवार को प्रातः 12 बजे से अधिवेशन/सम्मेलन जिलापंचायत सभागार मे आयोजित किया जायेगा । मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक के अध्यक्ष अपनी अपनी जिम्मेदारियों के साथ महासंघ के अधिवेशन/ सम्मेलन मे पहुंचकर सफल बनावें । महासंघ के जिलाध्यक्ष बालेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अधिवेशन में प्रान्तीय अध्यक्ष राम लाल यादव मुख्य अतिथि उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ , क्रान्ति सिंह विशिष्ट अतिधि ,उ0प्र0 राज्य कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी महासंघ रहेंगे । पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना यादव ने पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए कहा कि महासंघ के अधिवेशन मे बढ़- चढ़ के भागीदारी किया जायेगा । बैठक मे आलोक चौबे,हंसराज,उपेन्द्र यादव, मोहन,हरेराम यादव, पंकज यादव,राजेश यादव, सिंहासन,राजनाथ. शंकर बर्मा, अनिल कुमार, आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं संचालन जयप्रकाश यादव ने किया।