
शिवमय हुआ गाजीपुर : हर ओर गूंजा हर-हर महादेव
गाजीपुर। सावन मास के दूसरे सोमवार को जनपद भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु गंगा जी से जल भरकर मंदिरों की ओर कांवड़ लेकर निकले। ‘बोल बम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय शिव शंकर’ के नारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।कांवड़ यात्रा में शामिल भक्तों की टोलियाँ पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के साथ निकलीं। कुंडेश्वर महादेव, महाहर धाम, हथियाराम मठ, त्रिलोचन महादेव, रामेश्वर धाम समेत जनपद के प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों ने विधिविधान से जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की।प्रशासन की ओर से मंदिर परिसरों में सुरक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। पुलिस बल के साथ नगर पालिका द्वारा भी साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।भक्तों ने व्रत रखकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध व जल अर्पित किया। इस अवसर पर मंदिरों में भंडारे व प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम सावन के इस सोमवार को भी देखने को मिला।