गाजीपुर: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काउंसलिंग का प्रथम चरण पूर्ण

गाजीपुर। राजकीय महिला महाविद्यालय में काउंसलिंग का प्रथम चरण पूर्ण, नव प्रवेशी छात्राओं की कक्षाओं का संचालन 16 जुलाई से। रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ी।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में दिनांक 12 जुलाई 2025 को चतुर्थ दिन के प्रवेश काउंसलिंग के साथ नव प्रवेश का प्रथम चरण पूरा हो गया। अब तक बीए प्रथम सेमेस्टर में अब तक 375 छात्राओं ने प्रवेश काउंसलिंग करा लिया है जबकि बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 135 से अधिक छात्राओं ने अपनी प्रवेश काउंसलिंग कराई है। प्रथम चरण की काउंसलिंग से छूटी सभी छात्राओं की प्रवेश काउंसलिंग दिनांक 14 जुलाई को 12:00 से 1:00 बजे के मध्य महाविद्यालय के मुख्य सभागार में होगी।इसके साथ ही महाविद्यालय की बीएससी की मूल सीटें लगभग भर गई है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर को बीएससी में सीट वृद्धि के लिए पत्र लिखा गया है। सीट वृद्धि की अनुमति मिलते ही बढ़ी हुई सीटों पर भी प्रवेश अति शीघ्र लिया जाएगा। महाविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक नव प्रवेश काउंसलिंग के लिए आवेदन की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। बीए प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिंग 19 जुलाई को संपन्न होगी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष के अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के एक सप्ताह के उपरांत ही एमए- एमएससी प्रवेश काउंसलिंग संपन्न होगी। तब तक स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी रहेंगा।प्रवेश काउंसलिंग के दौरान प्राचार्या प्रोफेसर अनीता कुमारी ने उपस्थित नव प्रवेशी छात्राओं से संवाद करते हुए उनसे प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी लिया तथा उनसे सकारात्मक फीडबैक प्राप्त कर संतुष्ट हुई। प्राचार्या ने काउंसलिंग लेटर प्राप्त सभी छात्राओं से अपील किया कि वे अपने विषय के अनुसार निर्धारित फीस 16 जुलाई तक जमा कर दें। साथ ही छात्राएं अपनी फीस रसीद दिखाकर परिचय पत्र, लाइब्रेरी कार्ड बनवा लें। छात्राएं अपने महाविद्यालय के लिए निर्धारित गणवेश में 16 जुलाई से कक्षाओं हेतु महाविद्यालय नियमित रूप से आए और अपने विषय से संबंधित कक्षाओं में नामांकन शीघ्र करा ले। समय से फीस जमा करने एवं नियमित रूप से महाविद्यालय आने पर ही छात्राएं महाविद्यालय की छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी। । प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार ने प्राचार्या प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा उपस्थित छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया के सभी चरणों को सुचारू ढंग से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवेश समिति से जुड़े प्राध्यापक बंधु डॉ शंभू शरण प्रसाद, डॉ शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ निरंजन कुमार यादव, डॉ सारिका सिंह, डॉ गजनफर सईद, डॉ शिखा सिंह, डॉ आनंद चौधरी, डॉ पीयूष सिंह आदि प्राध्यापक गण एवं नव प्रवेशी छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे ।