अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गाजीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डीएम ने दिलाई मतदान की शपथ

गाजीपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ आडिटोरियम (निकट विकास भवन) में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं आगन्तुको को मतदान के प्रति शपत दिलाई । तत्पश्चात मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिये गये संदेश को एल ई डी के माध्यम से प्रसारित किया गया। मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्राओ द्वारा आकर्षक रंगोली, मेहदी व स्लोगन, बनाया गया था। इस अवसर पर छात्राओ की निबन्ध प्रतियोगिता भी कराई गयी। जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियो ने कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विषय-वस्तु (थीम) ‘‘मेरा भारत, मेरा वोट‘‘ डल प्दकपं डल टवजम मैं भारत हूॅ‘‘ की आवाज से मतदाताओ को जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओ को प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए वोटर आई डी कार्ड दिया गया।इसके अतिरिक्त राजकीय बालिका इण्टर कालेज से  विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओ द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता  रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए आडिटोरियम (कार्यक्रम स्थल) पर पहुची। रैली के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा लोगो को मतदान के प्रति गगन भेदी नारो के साथ  जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जनपदवासीयों को हार्दिक बधाई एव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है और इस अधिकार को हमने बड़े संघर्ष से प्राप्त किया है,। लोकतंत्र को मजबुत करने के लिए मतदाता बनना आवश्यक है। जब हम मतदान करें तो देश निर्माण के लिए करें जाति एवं धर्म देखकर न करें। जबसे देश आजाद हुआ है लोकतंत्र के माध्यम से सत्ता परिवर्तन होता है। देश या प्रदेश में चुनाव के बाद शान्तिपूर्ण तरिके से सत्ता परिर्वतन होता है। सरकारें आपके मताधिकार को मानती है। लोकतंत्र से ही शुरूआत होती है चीजों को सही करने एवं बदलने की। लोकतंत्र ही मा0 मंत्री, विधायक, सांसदों एवं अधिकारियों को कार्य करने एवं उनकी जिम्मेदारी तय करने का अधिकार देता है। हमारे स्वतंत्रता सेनानी पूर्वजों ने लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी और सभी नागरिकों को मताधिकार का समान अधिकार दिया।
उन्होने बताया कि  संविधान  मे बड़ा अधिकार मतदान का अधिकार है, क्योंकि  इसी मताधिकार के क्रम में हम अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हैं । इस व्यवस्था में हमारे सभी अधिकार सृजित होते हैं । इसलिए हमारा कर्तव्य ही नहीं अधिकार भी है कि जब हम 18 वर्ष की आयु पूर्ण करें तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा लें।  मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए साल में एक या दो बार यह प्रक्रिया निरंतर चलाई जाती है। किसी कारणवश यदि कोई व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है तो वो वोटर हेल्पलाइन एप्प या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फार्म-6 भर कर नाम मतदाता सूची मे नाम  जुड़वा सकते हैं। उन्होने कहा कि  मतदान करने से देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होगा । आप जहां भी रहे मतदान करके देश के निर्माण में अपना योगदान दें सकते हैं।  उन्होंने उपस्थित छात्राओं ,युवाओं से आग्रह किया कि यदि आपका नाम मतदाता सूची में जुड़ने से छूट गया है तो अपने नजदीकी बूथ के बीएलओ से संपर्क करते हुए या ऑनलाइन फॉर्म भरकर मतदाता सूची मे नाम दर्ज करते हुए लोकतंत्र का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होने कहा कि लोकतंत्र मे भागीदारी एवं शत-प्रतिशत  मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत राष्ट्र निर्माण किया जा सकता है। उन्होने  कहा कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था । आज हम 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना विशेषकर युवा मतदाताओं के भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक व्यस्त मताधिकार सुनिश्चित करना है।
अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि हमारा देश एक लोक तांत्रिक गणराज्य है और लोकतंत्र मे ंजनता की ताकत उसकी मतो से आकी जाती है। मतों से देश का भविष्य सुनिश्चत होता है। मतदाता लोकतंत्र की मुख्य रीढ़ होता है । भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश  है। हमें अगर वोट डालकर अपने मनचाहे नेता को चुनने का मौका मिलता है, जिससे हम विकास करा सकते हैं तथा अपने देश को विकसित कर सकते हैं एवं अपने देश को सशक्त बना सकते हैं तो अपनी इच्छा और विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका वोट आपकी ताकत है । कार्यक्रम के अन्त मे आभार अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार  ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें जिला खेल कार्यालय द्वारा 100 एंव 200 मीटर की बालक/बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 200 मीटर बालक दौड़ में प्रेम कुमार राम प्रथम स्थान, अमित यादव द्वितीय, निखिल शर्मा तृतीय एवं 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में निक्की प्रथम, सीमरन द्वितीय एवं काजल पाल तृतीय स्थान पर रहे।  रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सदर गु्रप (आई एस एच) गाजीपुर,  द्वितीय स्थान लुर्दस कॉन्वेन्ट बालिका इ0कालेज गाजीपुर व राजकीय बालिका इण्टर कालेज तृतीय स्थान । स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम अमृता कुशवाहा द्वितीय प्रिया यादव व अनन्या यादव तृतीय, लुर्दस कॉन्वेन्ट बालिका इ0कालेज गाजीपुर, मेहदी प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा,  द्वितीय अदिति कुशवाहा व रोशनी तृतीय स्थान पर रही।  निबंध  प्रतियोगिता मे  प्रथम स्थान चॉदनी कुमारी, द्वितीय जान्हवी यादव व आहाना यादव तृतीय स्थान पर रही।   इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विधान सभा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 373-जखनियां विजय लाल यादव, 374- सैदपुर रत्नेश कुमार एवं देवेन्द्र पाण्डेय, 375-सदर दिनेश यादव एवं समीना बेगम, 376-जंगीपुर सुमित कुमार श्रीवास्तव एवं माया गुप्ता, 377-जहूराबाद रामप्रवेश पासवान एवं विनोद कुमार, 378-मुहम्मदाबाद रूपेश पाण्डेय एवं पम्मी गुप्ता, 379- जमानियां जय प्रकाश गुप्ता एवं मो0 इरफान खान, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद की अशिंका चौबे, शिवम सिंह, रिया गुप्ता, आकृति चौबे, ऋतु गुप्ता, पायल गौतम, ऑचल उपाध्याय, अंजली यादव, रेखा सिंह एंव शुभम यादव को  18 वर्ष पूर्ण कर प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए वोटर आई डी कार्ड दिया तथा जनपद के 80 वर्ष के उपर के वरिष्ठ मतदाताओं को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सिंह बेसिक शिक्षा विभाग ने किया।इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी विनोद जोशी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उपजिलाधिकारी सैदपुर न्यायिक पुष्पेन्द्र पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, उप निदेशक माय युवा भारत कपिल देव, मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप आईकान अन्तर्राट्रीय खिलाड़ी अरविन्द शर्मा एंव समाज सेवी सविता सिंह  एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।