गाजीपुर में स्वदेशी मेला आकर्षण का केंद्र, विक्रय आँकड़ा पहुँचा ₹82 हजार पार

गाजीपुर । उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने समस्त जनपदवासियों को सूचित किया है कि दिनांक 09.10.2025 से 18.10.2025 के दौरान यूपी0 ट्रेड शो, 2025 स्वदेशी मेला अति प्राचीन रामलीला मैदान, हरिशंकरी लंका गाजीपुर में लगातार चल रहा है, जिसमें स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों का विक्रय दीपावली महापर्व के अवसर पर किया जा रहा है। उन्होने जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि स्वदेशी मेला में प्रतिभाग करके वस्तुओं की खरीद्दारी करने का कष्ट करें।जनपद गाजीपुर में दिनांक 09.10.2025 से 18.10.2025 तक 10 दिवसीय यू0पी0 ट्रेड शो- 2025 के अन्तर्गत लगातार पॉचवें दिनांक 13.10.2025 को स्वदेशी मेला सम्पन्न हुआ, जिसमें दिनांक 13.10.2025 का फीड बैक विभिन्न-विभिन्न स्टाल के अधिकारी/कर्मचारी व हस्तशिल्पी/कारीगर/उद्यमी से लिया गया, जिसमें सभी द्वारा विक्रय/प्रदर्शन पर संतुष्टी व्यक्त करते हुए स्वदेशी मेला को सफल बताया गया। फीड बैक में प्राप्त विक्रय ऑकड़ा लगभग 82100.00 रूपये रहा।