ग़ाज़ीपुरधर्म

गाजीपुर में आध्यात्मिक माहौल: पंकज जी महाराज की 83 दिवसीय यात्रा को लेकर उत्साह

गाजीपुर।जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के प्रमुख पंकज जी महाराज वर्तमान में गाजीपुर जिले में आध्यात्मिक वैचारिक जन जागरण यात्रा कर रहे है।जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के प्रमुख पंकज जी महाराज गाजीपुर में 83 दिवसीय आध्यात्मिक वैचारिक यात्रा कर रहे है।गाजीपुर में उनका ये भ्रमण 5 दिसम्बर 2025 से शुरू हुआ है।जो लगातार 25 फरवरी 2026 तक जारी रहेगा।इस जन जागरण यात्रा के तहत पंकज जी महाराज जिले की सभी तहसीलों और ब्लाकों के कुल 82 गांवों में सत्संग कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था की ओर से इस दौरान लोगों लोगों को शाकाहार, सदाचार,मद्य निषेध की प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही सत्संग कार्यक्रम के दौरान लोगों को आध्यात्मिक और वैचारिक रूप से जाग्रत करने का उद्देश्य रखा गया है।सभी सत्संग कार्यक्रमों में संस्था प्रमुख पंकज जी महाराज स्वयं उपस्थित रहेंगे और लोगों की आध्यात्मिक और वैचारिक समस्याओं,शंकाओं का समाधान करेंगे।जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था की ओर से सत्संग कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गयी है,और बड़ी संख्या में संस्था के स्वयंसेवी कार्यकर्त्ता इस जन जागरण यात्रा को सफल बनाने में जुटे है।संस्था प्रमुख के नेतृत्व में जारी इस जन जागरण यात्रा को लेकर संस्था से जुड़े लोगों में आस्था,श्रद्धा और उत्साह का माहौल नजर आ रहा है।