गाजीपुर महिला सहायता प्रकोष्ठ ने सुलझाए 29 पारिवारिक विवाद, सकुशल कराई विदाई

गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में माह अगस्त में कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर में पति-पत्नी के विवाद से सम्बन्धित कुल 278 प्रकरण को सुना गया। जिसमें काफी समय से विवादित चल रहे 29 प्रकरण में दोनों पक्षों को बैठाकर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से गिले शिकवे भुलाकर विदाई करायी गयी । 38 प्रकरण काफी अथक प्रयास के बाद मध्यस्थता विफल होने पर परिवार न्यायालय हेतु विधिक/कानूनी सलाह देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई एवं 34 परिवारिक विवाद में कुशलता प्रकट होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई । 26 प्रकरण में मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण पत्रावली बंद कर दी गई। शेष प्रकरण में पति पत्नी की मध्यस्थता हेतु अगली तिथि निर्धारित की गई है।महिला परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवारों के विवादों को निरंतर सुना जा रहा है । इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी एवं अन्य नामित सदस्यों के द्वारा पति-पत्नी एवं उनके परिजनों के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिंग कर समझा बुझाकर बिखरने से बचाया जा रहा है ।