अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर पुलिस की संवेदना— एसपी ने दिवंगत आरक्षी के परिवार को ₹25.53 लाख की मदद

गाजीपुर। थाना सुहवल में नियुक्त मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार सिंह की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात उनके आश्रित परिजनों को सोमवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने गाजीपुर पुलिस परिवार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से एकत्रित ₹25,53,919 की राशि का चेक शोक संतप्त परिजनों को सौंपा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत कर्मी के योगदान को याद करते हुए कहा कि पुलिस परिवार हमेशा अपने प्रत्येक सदस्य और उनके परिवार के साथ खड़ा है।