गाजीपुर जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में निरंतर बढ़ती जा रही है योग के प्रति अभिरुचि: सोनम सिंह

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी महाविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ तथा विभागीय शोध समिति के तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हाल में सम्पन्न हुई, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक, शोधार्थी व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त संगोष्ठी में विज्ञान संकाय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विषय के शोधार्थिनी सोनम सिंह ने अपने शोध शीर्षक “गाजीपुर जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में योग के प्रति अभिरुचि का अध्ययन” नामक विषय पर शोध प्रबन्ध व उसकी विषय वस्तु प्रस्तुत करते हुए कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में योग के प्रति अभिरुचि निरंतर बढ़ती जा रही है। विद्यालयों में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम, योगासन प्रतियोगिताएँ तथा स्वास्थ्य शिविरों ने विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता और उत्साह को नया आयाम दिया है। योग के अभ्यास से विद्यार्थियों में शारीरिक लचीलापन, मानसिक शांति, एकाग्रता, स्मरण शक्ति तथा आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। विद्यालय स्तर पर शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों द्वारा नियमित योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों की दिनचर्या अनुशासित हो रही है। प्रस्तुत शोध में पाया कि माध्यमिक स्तर पर योग शिक्षा विद्यार्थियों को परीक्षा तनाव और मानसिक दबाव से मुक्त कर सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करती है। यह न केवल उनके स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाती है, बल्कि उनके व्यक्तित्व और सामाजिक व्यवहार को भी संतुलित करती है। शोध में यह भी निष्कर्ष पाया कि सरकार, विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयास से ही योग को दैनिक पाठ्यचर्या का अभिन्न अंग बनाया जा सकता है, जिससे विद्यार्थी स्वस्थ शरीर और शांत मस्तिष्क के साथ उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। प्रस्तुतिकरण के बाद विभागीय शोध समिति, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ व प्राध्यापकों तथा शोध छात्र-छात्राओं द्वारा शोध पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिनका शोधार्थिनी सोनम सिंह ने संतुष्टिपूर्ण एवं उचित उत्तर दिया। तत्पश्चात समिति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे०(डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शोध प्रबंध को विश्वविद्यालय में जमा करने की संस्तुति प्रदान किया। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफे० (डॉ०) जी० सिंह, शोध निर्देशक प्रोफे० (डॉ०) वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० लवजी सिंह, प्रोफे०(डॉ०) सुजीत कुमार सिंह, प्रोफे०(डॉ०) अरुण कुमार यादव, डॉ० रामदुलारे, डॉ० अशोक कुमार, प्रोफे०(डॉ०) संजय चतुर्वेदी, प्रोफे० (डॉ०) सत्येंद्र नाथ सिंह, डॉ० योगेश कुमार, डॉ० शिवशंकर यादव, प्रदीप सिंह एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा शोध छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉ० लवजी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा संचालन अनुसंधान एवं विकास प्रोकोष्ठ के संयोजक प्रोफे०(डॉ०) जी० सिंह ने किया।