गाजीपुर: गांधी जयंती पर नेहरू स्टेडियम में बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता संपन्न

गाजीपुर । 02 अक्टूबर 2025 महात्मा गॉधी जयन्ती के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में प्रातः 09.00 बजे से बालक वर्ग की 3000 मीटर एवं बालिकाओ की 1500 मीटर की दौड प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के ग्राउण्ड में किया गया, दौड़ प्रतियोगिता में कुल 38 बालक व 21 बालिकओ ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि राहुल शर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत गाजीपुर एवं डॉ0 अर्चना यादव,अमन सर्जिकल गाजीपुर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि राहुल शर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत गाजीपुर एवं डॉ0 अर्चना यादव,अमन सर्जिकल गाजीपुर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियो को गॉधी जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाएॅ तथा भविष्य में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होने का आर्शीवाद दिया । दौड़ प्रतियोगिता के बाद अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी,समस्त प्रशिक्षक एवं स्टाप के साथ प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियो के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत खेल मैदानो की साफ सफाई किया गया । इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर, डॉ0 सुनील यादव, कैप्टन आनन्द सिंह, योगेन्द्र कुमार, राजू एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें । अन्त में अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओ एवं खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता निर्णायक विनोद कुमार जायसवाल एथलेटिक्स कोच, विजय, राधेश्याम सिंह यादव, प्रेमचन्द यादव, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, चन्दन यादव. अंजनी वर्मा, रही ।