अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर : खेत में करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

 

गाज़ीपुर।  मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में सोमवार सुबह एक किसान की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 54 वर्षीय विजय शंकर सिंह यादव, पुत्र सूरज सिंह यादव के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय शंकर सिंह धान के खेत में सिंचाई के लिए पंपिंग सेट का स्टार्टर चालू कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है।